देशभर में आज 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विदेशों में भी प्रवासी भारतीयों द्वारा तिरंग फहराये जाने की खबर है।
राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झंडा फहराने के बाद देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने अपने लंबे भाषण में भारत की गौरव गाथाओं के साथ भविष्य की अनेक योजनाओं का जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी का लालकिले के प्राचीर से यह 10वां भाषण था। इस मौके पर लालकिला पूरी तरह से भरा दिखा। देश के विभिन्न हिस्सों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाए जाने की खबर है। एल.एस.।