नई दिल्ली।
दिल्ली में ईएसजी रिसर्च फाउंडेशन (ERF) द्वारा 14-15 जुलाई तक आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल कॉन्फ्रेंस पृथ्वी अवॉर्ड्स 2023 में ईएसजी और सस्टेनेबिलिटी के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल केंद्रीय कानून मंत्री और संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “प्रकृति की सुरक्षा और पूजा हमारी संस्कृति में सम्मिलित है। राजस्थान के ‘खेजड़ी आंदोलन’ ने दुनिया को दिखाया है कि कैसे मानव जाति ने बलिदान देकर भी पेड़ों की रक्षा की। उन्होंने आगे कहा कि ” यदि हम में से प्रत्येक व्यक्ति बिजली बचाने के लिए पूर्णिमा की रात को सभी लाइटें बंद करने का संकल्प लें, तो यह हमारे समाज और पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा क्योंकि 1 साल में 12 पूर्णिमा की रातें होती हैं और हमारे इस प्रयास से पर्यावरण को संरक्षित करने में बहुत बड़ी भूमिका हम निभा सकते हैं“।
इस अवसर पर फिल्म अभिनेता और पर्यावरण को लेकर जागरूकता यफैलाने वाले विवेक ओबरॉय ने कहा “ईएसजी में भारत विश्व गुरु है। हमें दुनिया को यह बताने की जरूरत है कि भारत असली सस्टेनेबिलिटी क्रूसेडर है। इसके अलावा, हमें लोगों को अपने जीवनकाल के दौरान कम से कम सात पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।
वहीं आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष और ईएसजी रिसर्च फाउंडेशन के फाउंडर एंड डायरेक्टर सीए. अतुल गुप्ता ने पर्यावरण के लिए योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा “सम्मेलन का उद्देश्य लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है। इस प्रतिष्ठित पृथ्वी अवार्ड का उद्देश्य, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में ईएसजी पहलुओं के महत्व को बढ़ावा देना और सस्टेनेबिलिटी आइकन को समझना है।
भविष्य में पर्यावरण को संरक्षित करने की राह पर आगे बढ़ते हुए ईएसजी रिसर्च फाउंडेशन ने एक मोबाइल ऐप- ‘सस्टेन विस्टा’ भी लॉन्च किया। जिसका उद्देश्य व्यक्तियों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और जलवायु संरक्षण में योगदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित अतिथियों और मुख्य वक्ताओं में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीईओ और एमडी एमवी राव, फेडरेशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक डॉ. दीपक जैन जैसे विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार पेश किये। सभी ने पर्यावरण और समाज पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के व्यवसायिक उद्देश्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोड़ दिया। वहीं भारतीय उद्योग के प्रतिष्ठित अभय भुटाडा, एमडी, पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड सहित अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि ईएसजी और पृथ्वी पुरस्कार-2023 पर वैश्विक सम्मेलन ईएसजी जागरूकता को बढ़ावा देने और संगठनों को उनकी ईएसजी पहल में समर्थन देने के ईआरएफ के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।