चिन्मय दत्ता, चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा स्थित मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय में 16 जून 2023 से 15 जुलाई 2023 तक संचालित स्कूल रूआर-2023 (बैक टू स्कूल कैंपेन) अभियान तहत एकदिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 6 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ना एवं बच्चों का विद्यालयों में ठहराव सुनिश्चित करते हुए ड्रॉप आउट के मामलों को शुन्य करना है।
अभियान दीपक बिरुवा की अध्यक्षता तथा जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल की मौजूदगी पर जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वाधान में शुरू हुआ। अस अवसर पर विधायक दीपक बिरुवा के द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन का जिलास्तर पर शुभारंभ करने के लिए जिला प्रशासन सहित शिक्षा परियोजना के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिये संचालित अभियान को सफल बनाने में हम सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहना चाहिए, तभी जिले के सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की मुहिम को सफलता मिलेगी और जिले में ड्रॉप आउट के मामले को शुन्य किया जा सकेगा। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय बनाते हुए इस दिशा में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।
वहीं मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूल रूआर कैंपेन के तहत जिले में इस वर्ष हेतु चिन्हित ड्रॉप आउट सभी 1122 बच्चे को पुनः विद्यालयों से जोड़ते हुए यहां इनका ठहराव सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का विद्यालय से ड्रॉप आउट होने के कई कारण हो सकते हैं। हम सबका यह प्रयास रहना चाहिए कि विभिन्न वजह से उत्पन्न होने वाले इन कारणों का सामाजिक सहभागिता के साथ निदान कर बच्चों को विद्यालय से जोड़े रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है।
गौरतलब है कि कार्यशाला में शिक्षा परियोजना के कर्मियों द्वारा बैक टू स्कूल कैंपेन 2023 से जुड़ी विभिन्न क्रियाकलापों के साथ किए जाने वाले अलग-अलग कार्यों से उपस्थित जनों को अवगत करवाकर 1 माह तक चलने वाले अभियान तहत जिला स्तरीय कार्यशाला उपरांत प्रखंड, पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले गतिविधियों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।