मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली।
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत मिनिरत्न पब्लिक सेक्टर उद्यम, भारतीय रेल वित्त निगम लिमिटेड(IRFC) ने 21 जून बुधवार को नई दिल्ली में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
IRFC के कर्मचारी मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा निर्देशित योग आसन करने के लिए इसके कार्यालय परिसर में इकट्ठा हुए।
https://vikalpmimansa.com/2279
इस अवसर पर आईआरएफसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) और निदेशक (वित्त) शैली वर्मा ने आईआरएफसी के कर्मचारियों को अपने शरीर और दिमाग को फिट और स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए कहा। https://vikalpmimansa.com/?p=2276&preview=true
गौरतलब है कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम’ है। विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ के लिए भारत की साझा आकांक्षा को दर्शाता है।