सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिलें, इसे सुनिश्चित करें- जोबा मांझी

चिन्मय दत्ता, रांची।

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभुकों को ससमय मिले, इसके लिये हर संभव प्रयास किया जाये। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं एवं शिकायतों का तुरंत निदान करें। वह विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं।

उन्होंने विभाग एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से संपादित विभाग की प्रथम ई-पत्रिका “पोषण धारा” का शुभारंभ किया। जिसका उद्देश्य झारखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र से कुपोषण से ग्रसित महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकाल लाने के प्रयासों की सफलता को इस पत्रिका के माध्यम से प्रकाशित करना है। यह पत्रिका क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों,  सहयोगियों,  लाभार्थियों,  किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों को साझा मंच देने का प्रयास है। साथ ही जनमानस को पोषण विषय पर ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर झारखण्ड को कुपोषण मुक्त बनाना है।

बैठक में मंत्री ने मार्च 2022 में आयोजित पोषण पखवाड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त पूर्वी सिंहभूम जिला एवं सितंबर 2022 में आयोजित पोषण माह में प्रथम स्थान प्राप्त गुमला जिला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी जिले को वर्ष 2023 में आयोजित होनेवाले पोषण पखवाड़ा एवं पोषण माह में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *