सनंत सिंह
पत्रकार।
नयी दिल्ली,23 दिसंबर 2023(एजेंसी)। आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल(राजद)सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा।
पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी। इस मौके पर महासचिव एवं प्रवक्ता आर.सी.ठाकुर भी मौजूद थे।
मनोज चौधरी ने कहा कि काफी संख्या में लोग पार्टी से जुड़े हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा। पार्टी ने दिल्ली निगम चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने का निर्णय लिया है। इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक से चुनावी मसले पर चर्चा की