तम्बाकू आज समाज में एक बड़ी चुनौती के विषय पर चर्चा

चिन्मय दत्ता,
हर साल पुरे विश्व में लगभग 54 लाख लोग तम्बाकू की चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं और 50 % लोग अलग-अलग प्रकार के कैंसर के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं, जिसका मुख्य कारण तम्बाकू का सेवन है। यह बात 28 नवंबर, सोमवार को जिला सदर अस्पताल चाईबासा में आयोजित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता जस्टिन अनूप बागे ने कही।

उन्होंने झारखंड में तम्बाकू उपभोक्ताओं पर भी चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में तम्बाकू उपभोक्ताओं की संख्या देश के राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. जुआर मांझी ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू पर लगाम कसना जरुरी है
दरअसल, सिविल सर्जन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के एन०टी०ई०पी० स्वास्थ्यकर्मियों का राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साथ संयुक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला सदर अस्पताल चाईबासा में किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य “तम्बाकू आज समाज में एक बड़ी चुनौती के विषय पर चर्चा एवं तम्बाकू पर नियंत्रण करने पर चर्चा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *