चिन्मय दत्ता, चाईबासा।
चाईबासा स्थित आत्मा के पश्चिमी सिंहभूम जिला कार्यालय में परियोजना निदेशक आत्मा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘विभिन्न प्रकार की फसलों की खेती’ का लोकार्पण जिला परिषद सदस्यों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आत्मा ने अवगत कराया कि ड्रिप इरिगेशन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना योजना के तहत 90% अनुदान पर किसानों को दिया जाना है। इसमें अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए जिला परिषद सदस्यों को अवगत कराने के साथ ही आत्मा के साथ जिला कृषि एवं कृषि संबंद्ध विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बारे में जानकारी दी गई। जिला परिषद सदस्यों ने आत्मा प्रशिक्षण भवन का भ्रमण करने के साथ ही किसानों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पुस्तक लोकार्पण में चाईबासा के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार वर्मा, आत्मा के प्रभारी उप परियोजना निदेशक राजीव रंजन, लेखापाल संतोष प्रसाद के साथ शामिल हुए।