जनप्रतिनिधि विधानसभा की प्रतिष्ठा-मर्यादा को और उच्च करने में योगदान दें- राज्यपाल, झारखंड

चिन्मय दत्ता, रांची।

झारखंड विधान सभा की 22 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह का राज्यपाल रमेश बैस ने शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन उपस्थित रहे। समारोह में उत्कृष्ट विधायक, उत्कृष्ट विधानसभा कर्मी, शहीद सैनिकों और पुलिसकर्मियों के साथ शौर्य चक्र से सम्मानित सैन्य अधिकारियों, खिलाड़ियों और मैट्रिक- इंटर में सर्वोच्च स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस विशेष दिवस पर राज्यपाल ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं की मर्यादा और विश्वास को अक्षुण्ण रखना सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। आप सभी जनप्रतिनिधि विधानसभा की प्रतिष्ठा और मर्यादा को और उच्च करने में योगदान दें। राज्यपाल ने कहा कि जनता के भरोसे पर खरा उतरने के दायित्व के प्रति जनप्रतिनिधियों को हमेशा संवेदनशील रहना चाहिए।झारखंड विधानसभा का नाम देश की आदर्श विधानसभाओं में हो, इसके लिए प्रत्येक सदस्य को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। सभी सदस्य दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करें।

विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष  रबीन्द्र नाथ महतो द्वारा लिखित पुस्तक ‘संसदीय दायित्व के 3 वर्ष’,  विधानसभा की त्रिमासिक पत्रिका “उड़ान” के अलावा ‘राज्यपाल का अभिभाषण’ और ‘वित्त मंत्री का बजट भाषण’ पुस्तक का मंच पर मौजूद अतिथिगणों ने विमोचन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने 27 लाख 900 रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी।

विधानसभा अध्यक्ष  रबीन्द्र नाथ महतो ने अपनी लिखित पुस्तक ‘विचारों के 11 अध्याय’ के रॉयल्टी के तौर पर प्राप्त  27 लाख 900 रुपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा।  वहीं, उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से नवाजे गए  विनोद कुमार सिंह ने सम्मान राशि को अपने विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालयों में पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *