ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से की राशन नहीं मिलने की शिकायत

सुकांति साहू, सरायकेला खरसांवा।

झारखंड के सरायकेला खरसांवा के गांव रसुनिया में जनवितरण प्रणाली की दुकान में अनियमितता एवं पिछले कुछ महीनों से राशन नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने सरायकेला खरसांवा उपायुक्त को शिकायत पत्र सौपा है। ग्रामीणों का कहना है कि रसुनिया गांव में लगभग 600 कार्डधारी हैं, लेकिन केवल 60-70 लोगों को ही जून व जुलाई का राशन मिला है। वहीं सितंबर महीने में चावल नहीं बांटा गया।

राशन वितरक, ग्रामीणों की शिकायत पर कभी वेट मशीन के नहीं होने तो कभी नेटवर्क खराबी की बात करते हैं। ग्रामीणों ने डीलर द्वारा 105 रूपये प्रति लीटर मिट्टी तेल दिये जाने की भी शिकायत की, जबकि इसकी कीमत 100 रूपये लीटर है। जिसपर डीलर ट्रांसपोर्ट किराया बढ़ने की बात कह रहे हैं।

राशन वितरक वैद्यनाथ महतो राशन नहीं मिलने का कारण बताते हुए

इन सबसे परेशान होकर ग्रामीणों ने अपनी शिकायत जिला उपायुक्त से की है। वहीं डीलर वैद्यनाथ महतो ने बताया कि पीछे से ही चावल नहीं आया जिसके चलते वितरण नहीं किया गया। साथ ही वितरक ने ऑनलाइन, बायोमैट्रिक सिस्टम से वितरण प्रणाली को भी इसकी वजह बतायी और कहा कि सिस्टम में खराबी के चलते राशन वितरण में समस्या आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *