नई दिल्ली, 21 सितंबर 2022
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी सहित बड़े राजनेताओं , फिल्मी जगत एवं हास्य जगत से जुड़ी हस्तियों ने अपना शोक जताया है, वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कि राजू श्रीवास्तव ने हम सबका बहुत मनोरंजन किया। उनका जाना देश के लिए और कला जगत के लिए यह बड़ा नुकसान है।
इसके साथ ही उन्होने ट्वीट कर लिखा कि कॉमेडी प्रेमियों के ‘गजोधर’ श्री राजू श्रीवास्तव के निधन का समाचार दुखद है। उन्होने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया। उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे। राजू श्रीवास्तव के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक बहुत अच्छे कलाकार थे। हम सभी को हंसाते हंसाते हुए सभी को रुला कर चले गए।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को देश के मशहूर कॉमेडियन 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया। एम्स में पिछले 42 दिनों तक राजू जिंदगी की जंग लड़ते रहे और आखिर में आज बुधवार को अंतिम सांस ली।