मीमांसा डेस्क।
राजस्थान के जालोर में एक दलित बच्चे की मटके से पानी पीने पर पीट पीट कर हत्या करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ओर से कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी की एससी/एसटी विंग ने आज कांग्रेस मुख्यालय का घेराव किया। इस दौरान जमकर कांग्रेस की राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके साथ ही आरोपी को जल्द फास्ट ट्रेक से कड़ी सजा दिलाने, मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के एससी/एसटी विंग के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि राजस्थान के अंदर दलित बच्चे की जातिवाद के कारण हत्या की गई है। गहलोत सरकार को इस्तीफा देना चाहिए। दलितों के साथ अपराध लगातार पूरे देश में बढ़ते जा रहे हैं। यूपी की योगी सरकार से लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार में दलितों पर अत्याचार हो रहा है।
विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि उस बच्चे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर कानून काम कर रहा होता तो इस तरह की घटना नहीं होती। जयपुर में अब एक महिला को जिंदा जला दिया गया।
विधायक विशेष रवि ने कहा कि राजस्थान के अंदर लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं। हमारी मांग है कि जिन्होंने यह काम किया है उनपर सख्त कार्रवाई किया जाए। उस अध्यापक की गिरफ्तारी के बाद उस समाज के लोग बैठक कर रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार क्या कर रही है। राजस्थान में दलित विरोधी सरकार है। इसे तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।