प्लास्टिक मुक्त भारत के लिये बांटे गये कपड़े के थैले

मनोज त्रिपाठी, यूपी।

प्लास्टिक मुक्त भारत आज के समय की मांग है, क्योंकि प्लास्टिक बैग के कारण मानव स्वास्थ्य के लिए भी कई तरह के संकट उत्पन्न हो जाते हैं।  इसके साथ ही यह पशुओं के लिए भी हानिकारक है। इसे लेकर जागरूकता फैलाने के उद्येश्य से भारत विकास परिषद “संकल्प” द्वारा संस्कृति-माह कार्यक्रमों के अंतर्गत बल्केश्वर स्थित सब्जी मंडी में कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में राष्ट्रीय प्रकल्प समिति के सदस्य व आगरा के डी.जी.सी.क्राइम एडवोकेट बसंत गुप्ता, आगरा जिला समन्वयक धर्म गोपाल मित्तल जिला उप समन्वयक अखिलेश भटनागर उपस्थित रहे।

मौके पर रीजन के अध्यक्ष व संकल्प शाखा के संरक्षक डॉ तरुण शर्मा प्रांतीय वित्त सचिव सोमदेव सारस्वत,संकल्प शाखा के मार्गदर्शक  अनिल खरबंदा,अध्यक्ष  टीटू गोयल सचिव रोहित पुरी, संस्कृति माह प्रभारी मनोज गोल, वैभव गुप्ता वरिष्ठ सदस्य विजय जैन, अंकित जैन, संजीव जैन, डॉ अंकित गुप्ता तथा मातृ शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में शाखा की महिला संयोजिका वर्षा जैन, संस्कृति माह प्रभारी रूबी गुप्ता, वर्षा गोला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वहीं कार्यक्रम संयोजक के रूप में खुशबू एवं  चन्दन गुप्ता ने भी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *