सुकांति साहू, रांची
हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय,झारखण्ड के निदेशक दिव्यांशु झा ने कहा है कि झारखण्ड में हस्तशिल्प के बहुत सारे उत्पाद हैं, जिसकी ब्राडिंग एवं बेहतर पैकेजिंग की आवश्यकता है, ताकि स्थानीय उत्पाद को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में आपूर्ति की जा सके, यह बात हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय,झारखण्ड के निदेशक दिव्यांशु झा ने कही।
वह मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड द्वारा राज्य के उत्पादों को देश एवं विदेश में बेहतर बाजार एवं ब्रांडिग उपलब्ध कराने के लिये उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग के संदर्भ में इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग,नई दिल्ली के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इस अवसर पर इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के निदेशक श्री तनवीर आलम ने उत्पादों के बेहतर पैकेजिंग के विभिन्न तरीकों बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उत्पाद के आधार पर पैकेजिंग का चुनाव करना चाहिए।