सुकांति साहू, खरसांवा
झारखंड के खरसांवा प्रखंड के कृष्णापुर पंचायत स्थित गांव जगतापुर में राशन कार्ड धारियों को इस बार जो चावल मिले हैं, उसे खाने के बाद सब डरे सहमे हैं। दरअसल, चावल में प्लास्टिक जैसे चावल के दाने हैं, जिनकी चर्चा यहां जोरों पर पर है।
यहां की महिलाओं का कहना है कि जानकारी मिलने पर उन्होंने सच्चाई जानने के लिये चावल को आग में पकाने की कोशिश की, और वह प्लास्टिक की तरह जलने लगा। अब उन्हें इस बात का भय है कि अनजाने में खाया गया यह मिलावटी चावल कहीं उनके एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य को कोई गंभीर नुकसान न पहुंचा दे।
यही घटना गम्हरिया प्रखंड में भी हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद वहां की मुखिया ने तुरंत इस मिलावटी चावल के वितरण पर रोक लगाने के साथ मामले की जांच की बात कही। वहीं दूसरी ओर खरसांवा में हुई घटना भी कई सवाल खड़े कर रही है, कि आखिर मिलावट कैसे हुई। जबकि सब यह जानते हैं कि प्लास्टिक वातावरण के लिये इतना खराब है, तो शरीर में जाकर किस तरह पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है।
फिलहाल यहां के लोग इस मिलावट की आशंका से सतर्क हो गये हैं, और अब उन्हें इस मामले में सच्चाई सामने आने का इंतजार है।