योजनाओं के लाभ के लिये चुने, योग्य और शिक्षित उम्मीदवार

सुकांति साहू/ चिन्मय दत्ता

विकास के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसके लिये योग्य और शिक्षित उम्मीदवार का चयन करें। झारखंड पंचायत चुनाव में अलग-अलग पदों पर खड़े हो रहे नये एवं युवा चेहरों ने लोगों से अपील करते हुए यह बात कही है।

झारखंड के राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड पंचायत निर्वाचन 2022 का आयोजन किया है।  इसमें राज्य के 24 जिले के अंतर्गत 264 प्रखंडों पर 4 चरणों में निर्वाचन होना निर्धारित हुआ है।  यह तिथि क्रमशः 14, 19, 24, 27 मई निर्धारित है।

उक्त त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 4 पदों के लिये निर्वाचन होना है जो क्रमशः जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य है। मतगणना की तारीख 31 मई 2022 निर्धारित की गई है।

राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव 2010 में एवं दूसरी बार 2015 को संपन्न हुआ। इसी क्रम में पुनः 2020 में पंचायत चुनाव होना था, मगर कोरोना के कारण यह निर्वाचन उस अवधि में संभव नहीं हो सका।https://www.youtube.com/watch?v=y_-lP0dnfUI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *