सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले हुए सम्मानित

चिन्मय दत्ता, चाईबासा।

कानूनी प्रावधानों की सरलता के बावजूद लोग मौत से जूझ रहे व्यक्तियों की सहायता के लिए आगे आने से हिचकीचाते हैं, लोगों में मानवीय संवेदना बनाए रखने तथा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने की जागरूकता लाने के लिए  परिवहन विभाग के  सड़क सुरक्षा  टीम के मुहिम के तहत दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को सम्मानित किया जा रहा है।

मौके पर जिला ट्रैफिक यातायात प्रभारी राजेश टूडू के द्वारा तथा समाजसेवी राजाराम गुप्ता  द्वारा दिनांक 25 अप्रैल 2022 को अस्पताल गेट के नजदीक अनियंत्रित स्कूटी से दुर्घटनाग्रस्त हुए सिकंदर जरिका को  वहां के स्थानीय दुकानदार शेख अली, साहब अनवर और तौफीक अख्तर के द्वारा सूझबूझ के साथ अस्पताल पहुंचाने का काम करने के लिये पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान यातायात प्रभारी ने लोगों से अपील भी किया कि सड़क दुर्घटना से पीड़ित लोगों की जान बचाने की जिम्मेदारी सभ्य समाज की भी होती है। कम से कम तत्काल 100 या 108 पर फोन करने से भी दुर्घटनाग्रस्त की मदद की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि आज 85% लोग दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने से कतराते हैं। ऐसे में सभी को जागरूक करने के लिए यह विशेष अभियान परिवहन विभाग के द्वारा चलाया जा रहा है। इसके लिये पूरे जिले में सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को उनके पास जाकर सम्मानित किया जाएगा तथा जिला स्तर पर भी उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रभारी ने कहा कि घायलों की मदद से ना घबराए। लोगों को घायलों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में आगे आना चाहिए।

वही राजा राम गुप्ता ने आम जनमानस से सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनकी सहायता करने की अपील की।

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *