गर्मी में छोटे बच्चों के स्कूल बसों को भी एंबुलेंस की तरह रास्ता मिले- हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

सुकांति साहू, रांची
संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा के 62 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित नव सृजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्कूल के नवनिर्मित डायमंड जुबली ब्लॉक का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल अपना डायमंड जुबली मना रहा है, साथ ही नए भवन का भी उद्घाटन हुआ है। बच्चों को नया भवन समर्पित हुआ। मैं इस स्कूल में एक पैरेंट्स की भूमिका में भी हूं। यहां की कार्यशैली से मुझे लगाव है।

शिक्षा को लेकर मेरी चिंता बनी रहती है। राज्य की जिम्मेवारी हमारे ऊपर है। झारखण्ड के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण विषयों में एक है। राज्य अगर  शिक्षा के क्षेत्र में  कहीं विशेष  जगह बनाता है तो इसमें ऐसी संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान है।

60 वर्ष से ऊपर के सफर में कई उतार-चढ़ाव भी स्कूल ने देखें हैं। आज भी उसी उत्साह, ताकत और क्षमता के साथ स्कूल दिशा तय कर  रहा है। देश में स्कूल की एक अलग पहचान है। चुनौतियों के बावजूद अपने मुकाम तक पहुंचना कठिन होता है। फादर अजीत खेस की भूमिका सिर्फ कैंपस के आसपास नहीं बल्कि उनकी दूरदर्शिता कई मायनों में खास है। स्कूल का प्रयास सदैव आगे बढ़ने का रहा है।

 स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता मिले

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने दो वर्ष तक कठिन दौर को देखा है। दो वर्ष की कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। अभी के समय में गर्मी बेतहाशा बढ़ रही है। ऐसे में   स्कूल बसों को एंबुलेंस की तरह रास्ता मिले, ताकि छोटे बच्चों को  जल्दी घर पहुंचने में सुविधा हो। इस संबंध में जल्द ही सरकार निर्णय लेगी। हालांकि अबतक इसपर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। आम लोगों को भी इस विषय पर विचार कर स्कूल बसों को रास्ता देने का प्रयास करना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *