डॉ.समरेन्द्र पाठक
सुबीर,संपत,तरुण
पटना/नयी दिल्ली,5 नवंबर 2025। 6 नवंबर, गुरूवार को बिहार में प्रथम चरण में 121 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे, जिसके लिए 18 जिलों में 45341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण में लगभग पौने चार करोड़ मतदाता 1314 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे।
प्रथम चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होना है,उनमें राज्य के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी,पूर्व मंत्रियों डॉ.रेणु कुशवाहा एवं ललित यादव,भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे आर.के. मिश्रा एवं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे सुजीत कुमार तथा गायिका मैथिली ठाकुर शामिल है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रथम चरण में सबसे अधिक पटना जिले में 14,मुजफ्फरपुर 11,दरभंगा, समस्तीपुर एवं सारण में10-10, वैशाली एवं सीवान 8-8, बेगूसराय, नालंदा एवं भोजपुर 7-7,गोपालगंज 6,सहरसा, बक्सर,मधेपुरा एवं खगड़िया 4-4,मुंगेर 3 तथा लखीसराय एवं शेखपुरा जिलों में 2-2 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जाएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार इस मतदान प्रक्रिया का सात देशों के 14 विदेशी प्रतिनिधि नजदीक से अवलोकन करेंगे।इसमें फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका,बेल्जियम, इंडोनेशिया,फिलीपींस,थाईलैंड एवं कोलंबिया शामिल है।एल.एस।