करवाचौथ दिल्ली न्यूज़ ; अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए महिलाये रखती है करवाचौथ का व्रत

मीमांसा डेस्क।

देशभर में हर जाति , हर सम्प्रदाय की महिलाएं अपने पति की दीर्धायु तथा अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए खुशी – खुशी यह व्रत रखती हैं और रात को चांद देखकर पति के हाथ से जल पीकर व्रत खोलती हैं। करवाचौथ के दिन महिलाओं के चेहरे पर एक अलग ही तेज नजर आता है। इस पर्व का नाम सुनते ही मन में सोलह श्रृंगार किए खूबसूरत नारी की छवि उभर आती है। दरअसल मेहंदी लगे हाथों में रंग – बिरंगी खनकती चूड़ियां , माथे पर आकर्षक बिंदिया , मांग में सिंदूर , सुंदर परिधान और तरह – तरह के आकर्षक गहने पहने अर्थात सोलह शृंगार किए सुहागिन महिलाएं इस दिन नववधू से कम नहीं लगती।

दुल्हन के लाल जोड़े की भांति इस दिन भी लाल रंग के परिधान पहनने का चलन बहुत ज्यादा है। वास्तव में करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के सजने – संवरने का एक विशेष अवसर है। तो फिर क्यों न आप भी इस विशेष अवसर पर नख से शिख तक ऐसी संवर जाएं कि आपको देखते ही आपके पति की नजरें भी आप पर से हटे ही नहीं। तो जरा आजमाकर देखें खास इसी दिन के लिए इन उपायों को ; –

  •   अनारकली सूट

 

अनारकली सूट का फैशन सदाबाहर है। आपने हिना खान , सारा अली खान और सोनम कपूर समेत तमाम एक्ट्रेसेस को अनारकली सूट पहने देखा होगा। आप करवाचौथ पर फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहन सकती हैं। आप अनारकली सूट के साथ लॉन्ग झुमके कैरी कर सकती हैं।

  •  सिल्क साड़ी ;  सिल्क साड़ी देखने में बहुत ही एलिगेंट और रॉयल लगती है और आप किसी भी मौके पर इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। आप करवाचौथ के खास मौके पर सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आप हैवी ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहन सकती हैं और बालों में गजरा लगा सकती हैं। इस लूक में आप किसी सेलेब्रिटी जैसी नज़र आएगी।
  • शरारा

 

चाहे शादी – पार्टी हो या कोई त्योहार , शरारा एक ऐसा ऑउटफिट है जिसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। आप करवा चौथ पर लाल रंग का शरारा पहन सकती है। इसके साथ आप ब्लैक स्मोकी आई मेकअप करें और रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं। कानों में बालियाँ या झुमके पहनकर इस लुक को कंप्लीट करें।

  •   लहंगा

अगर आपकी नई – नई शादी हुई है तो आप करवाचौथ पर अपनी शादी का लहंगा पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपने लहँगे के मैचिंग का नया ब्लाउज़ सिलवा कर एकदम नया लुक पा सकती हैं। लहंगे के साथ आप अपनी शादी की ज्वेलरी और चूड़ियाँ पहनें और गजरा – बिंदी लगाएं। नई नवेली दुल्हन की तरह 16 शृंगार कर आप किसी महारानी से कम नहीं लगेगी।

  •   इंडो – वेस्टर्न

करवाचौथ पर आप ट्रेडिशनल की बजाय इंडो – वेस्टर्न लुक भी ट्राई कर सकती हैं। आप इस खास मौके पर धोती स्टाइल पैंट के साथ कुर्ती पहन सकती हैं। इसके अलावा आप फ्लोर लेंथ गाउन पहन सकती हैं। इसके साथ आप स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं और गले में
सुंदर नेकपीस पहन सकती हैं। इसके अलावा आजकल शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्ट काफी फैशन में है। आप क्रीम कलर की शर्ट के साथ पेस्टल क्लर की स्कर्ट पहन सकती हैं। इस लुक के साथ न्यूड या लाइट मेकअप करें और ब्राइट रेड कलर की लिपिस्टिक लगाएं।