मनोरंजक न्यूज ; हीर एक्सप्रेस की कहानी क्यों है खास ?

मनोरंजक न्यूज ;  मीमांसा डेस्क।

सभी सिनेमाघरों में हीर एक्सप्रेस’ 12 सितंबर को बड़े पर्द पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। इस फिल्म में हीर की यात्रा को दिखाया गया है, जो अपने सपनों को पूरा करने और एक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करती है। इस फिल्म में डिविता जूनेजा और प्रीत कमानी मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ-साथ आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा, और मेघना मलिक, भी आपको इस फिल्म के अहम किरदारों में नजर आएंगे। वही इस फिल्म में आपको कॉमेडी, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का एक जबरदस्त मिश्रण भी देखने को मिलेगा।

  • हीर एक्सप्रेस की कहानी में क्या है खास

हीर एक्सप्रेस’ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो अपने परिवार के लिए त्याग और संघर्ष करते हुए अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद करती है। इसमें न केवल उसकी आत्म-यात्रा दिखाई गई है, बल्कि उसके जीवन में आने वाले प्यार और उससे जुड़ी उलझनों को भी बड़े ही संवेदनशील तरीके से बुना गया है। 

अब आपको बता दे कि इस फिल्म में डिविता जुनेजा पहली बार किसी ऐसी भूमिका में नजर आ रही है जिसे भावनात्मक रूप से बेहद गहराई से व्यक्त किया गया है उन्होंने इस किरदार के लिए खास तैयारी भी की है । 

वही आपसे इस फिल्म के टीजर की बात करे तो इस फिल्म के टीजर में आपको हीर की भावनात्मक यात्रा की झलक देखने को मिली थी, जिसमे वह अपनी मां का सपना पूरा करने विदेश जाती है। लेकिन यह सफर उसके लिये आसान नहीं होता वही इस फिल्म के टीजर से हम अंदाजा लगा सकते है कि जब दर्शको को टीजर अपनी और इतना आकर्षित कर रहा है तो फिल्म भी दर्शकों को बहुत पसंद आने वाली है इसलिये अब आप लोग भी अपने घरों से निकलिये और इस मूवी का आनंद उठाईये।

 

ऐसी मनोंरजक खबरे देखने के लिये हमसे जुड़े रहिये।

 

https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/

https://www.instagram.com/vikalpmimansa?igsh=c2N5dDBxaGo1ZTJr

https://youtube.com/@vikalpmimansa?si=MWVlS9cTdOmMhB1w

https://whatsapp.com/channel/0029VbB1ell3QxRsnZlbym2P