मनोरंजक न्यूज ; पूजा पपनेजा।
18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी-खासी कमाई कर ली है। फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीता पड्डा की एक्टिंग की भी दर्शक काफी तारीफ कर रहे है।
दर्शकों को इस फिल्म को देखकर आशिकी – 2 मूवी की याद आ रही है। इस मूवी को देखकर दर्शकों की आँखों में आंसू भी आ गये है।
दर्शकों का कहना है कि इस मूवी में जिस तरह से अहान पांडे और अनीता पड्डा ने अपने किरदार को दर्शको के सामने उतारा है, उसे दर्शक बहुत ज्यादा प्रभावित हुए है।
इस फिल्म के द्वारा ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अगर आप किसी से प्रेम करते है तो उसमे समर्पण बहुत जरूरी है।
जिस तरह से कृष कपूर ने वाणी की बीमारी पर उसका साथ दिया वही वाणी ने भी सोचा कि मेरी वजह से कृष के करियर में बाधा आ रही है , जिसके बाद वह उसकी जिंदगी से चली जाती है।
उसके बाद कृष वाणी को ढूंढने की कोशिश करता है लेकिन वाणी उसे नहीं मिलती।
उसके बाद वह अपनी जिंदगी में अपने करियर के ऊपर फोकस करता है वह अपनी जिंदगी में बहुत कामयाब हो जाता है।
लेकिन उसके मन में वाणी के लिये प्रेम कभी कम नहीं होता कहानी के आखिरी पड़ाव में उन दोनों की शादी हो जाती है।
इस तरह से यह दोनों एक – दूसरे के लिये समर्पण करते है , यही युवा पीढ़ी को समझाने की कोशिश की गई है ,कि आज के समय में हमें अपने प्रेम की कद्र करनी चाहिए और अपने प्यार का हर बुरी – परस्थिति मे साथ देना चाहिए।
https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/
https://www.instagram.com/vikalpmimansa?igsh=c2N5dDBxaGo1ZTJr
https://youtube.com/@vikalpmimansa?si=MWVlS9cTdOmMhB1w
https://whatsapp.com/channel/0029VbB1ell3QxRsnZlbym2P