चाईबासा में हुआ ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ विषय पर एक दिवसीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन

चिन्मय दत्ता।

12 जुलाई 2025

आज कोल्हान विश्वविद्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के सभागार में ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ विषय पर एक दिवसीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी- जिला परिषद, चाईबासा, संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सविता टोपनो, महिला प्रमुख/मुखिया सहित अन्य की मौजूदगी रही।

 कार्यशाला में जिला परिषद् अध्यक्षा के द्वारा सभी निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को महिला सशक्तिकरण एवं सरकार के विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के संदर्भ में पंचायतों में उनकी भूमिका से संबंधित बिंदुओं को विस्तार पूर्वक रखा गया।
    कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा संबंधित विषय के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि इस प्रशिक्षण द्वारा लिंग आधारित भूमिकाओं और पहचान से जुड़े व्यक्तिगत अनुभवों पर विचार तथा लैंगिक गतिशीलता को प्रभावित करने वाली बाधाओं के निवारण, महिलाओं में निर्णय लेने के प्रक्रिया एवं उसे लागू करना, स्थानीय सुशासन से जुड़े मुद्दों की पहचान और व्यवहारिक समाधान करना तथा महिला प्रतिनिधियों के अधिकार एवं शक्तियों की पहचान कराना है। साथ ही मास्टर ट्रेनर जयश्री कुंकल (मुखिया हाटगम्हरिया) द्वारा प्रशिक्षण के विभिन्न विषय वस्तुओं के संबंध में विस्तृत रूप में बताया गया।