समंदर की दुनिया पसंद है तो मर्चेंट नेवी में जाएँ

मर्चेंट नेवी एक ऐसा क्षेत्र है जहां आप समुद्र के रास्ते सुनहरे भविष्य के लिए कदम बढ़ा सकते हैं। मर्चेंट नेवी व्यापारिक जहाजों के जरिए सामान लाने – ले जाने वाली सेवा है। भारत के अलावा नार्वे , जापान , ग्रीस , फ्रांस , ब्रिटेन और सिंगापुर की बड़ी शिपिंग कंपनियों में हमेशा ही मैरीन इंजीनियरों की भारी मांग बनी रहती है और भारत से होने वाले व्यापार विनिमय में भारी उछाल को देखते हुए आगे भी यही स्थिति बनी रहेगी।

आवश्यक योग्यता

समुंद्री इंजिनियरिंग में बीएससी की डिग्री हासिल करने के बाद मर्चेंट नेवी में जा सकते हैं। अगर आपने 12 वी में विज्ञान विषयों जैसे भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान और गणित के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है , तो आप किसी जहाज में डेक कैडेट के रूप मे प्रवेश लें सकते है। यहां आप तीन साल तक काम करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। नेविगेटिंग ऑफिसर या नौ – संचालन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए प्रशिक्षण के बाद भूतल परिवहन मंत्रलय द्वारा ली जाने वाली दक्षता शैक्षणिक परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है। इसके अलावा उम्मीदवारो को शारीरिक और मानसिक रूप से भी फिट होना चाहिए। नेविगेशन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कैप्टन श्रेणी के अधिकारी के रूप में नियुक्ति होती है। शुरुआत में आपको 10 से 15 हज़ार रुपए प्रतिमाह , लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ – साथ वेतन में बढ़ोत्तरी होती रहती है। पद और अनुभव के साथ 10 – 15 लाख रुपए महीना भी कमा सकते हैं ।

शैक्षणिक योग्यता

विज्ञान विषयों के साथ 10+ 2 पास छात्र जेईई के माध्यम से कोर्स कर सकते हैं। कुछ कोर्सेज के लिए 10 वी पास होना आवश्यक है। अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष सामान्य और 25 वर्ष एससी व एसटी के लिए है।

यहां से करें अध्ययन

1 लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज ऑफ अडवास मरीन टाइम स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
2 ट्रेनिंग शिप चाणक्य , नवी मुंबई
3 मरीन इंजीनियरिंग एंड रिसर्च संस्थान , कोलकाता