भगवान शिव बारात में नन्हें प्रतिभागी जनश्रुत दत्ता रहे सभी श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र।

चाईबासा : 1 मार्च 2022 मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव की बारात निकाली गई। बारात में एकमात्र नन्हे प्रतिभागी श्री कृष्ण के रूप में जनश्रुत दत्ता ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। श्रद्धालुओं ने बच्चे के साथ जमकर सेल्फी ली। बच्चे को उपहार भी दिए गये। जिसमें

श्री श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर कमेटी, चाईबासा ने नन्हे प्रतिभागी के रूप में जनश्रुत की उत्साह वर्धन करते हुए प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह के साथ ₹500 प्रदान कर सम्मानित किया।

जनश्रुत एस.पी.जी. मिशन बालक मध्य विद्यालय, चाईबासा में प्रथम श्रेणी में अध्यनरत है। विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज किशोर साहू ने जनश्रुत एवं उसके अभिभावक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही जनश्रुत की इस उपलब्धि को विद्यालय की उपलब्धि की मान्यता देते हुए, बच्चे के उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की हैं। जनश्रुत नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा पंजीकृत बच्चों का कौम संगठन ‘पाठक मंच’ के संस्थापक चिन्मय दत्ता का पुत्र हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *