पूजा पपनेजा ।
दिल्ली के कुकरेजा हॉस्पिटल के पास स्थित बर्गर क्लब में आग लगने से हड़कंप मच गया जिसके बाद इसकी सूचना बर्गर क्लब के कर्मचारियों को दी गई। सभी कर्मचारियों को बर्गर – क्लब से बाहर निकाला गया, उसके बाद इसकी सूचना आस – पास के लोगों को भी दी गई जिसे इलाके में हड़कंप मच गया ।
घटना की सूचना मिलते ही बर्गर क्लब के कर्मचारियों के द्वारा 2 फायर ब्रिगेड़ गाड़ियों को बुलाया गया फिर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
इसके साथ आपको यह भी बता दें वहीं मौजूद बर्गर क्लब के एक कर्मचारी रमेश का कहना है यह आग बर्गर क्लब में शॉर्ट सर्किट लगने की वजह से हुई है।