पूजा पपनेजा।
पंजाब में भारी बारिश और नदियों के उफान ने तबाही मचा दी है इसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ा है। अब हालात ऐसे हो गये कि लोगों को खाने – पीने की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही हालात पंजाब के हरिके व अजनाल जैसे पिंडो में भी देखने को भी मिले हैं।
सरकार के साथ कई सारी संस्थाएं राहत व बचाव के लिये सामने आये है ऐसे ही दिल्ली के टैगोर गार्डन में स्थित श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा डी ब्लॉक संगत के द्वारा पंजाब के हरिके व अजनाल जैसे पिंडो में लोगों को राहत सामग्री वितरित की गई है। यह कार्यक्रम लगभग दो दिन तक चला है । वही गुरु सिंघ सभा गुरूद्वारे की संगत का कहना है कि बाढ़ की वजह से यहाँ के हालात बहुत ज्यादा खराब है जिस वजह से लोगों को रहने व खाने पीने की समस्या भी हो रही है।
इसमें आपको यह भी बता दें कि यह सेवा दूर – दूर जाकर लोगों को गांवों में दी गई है। जिसके बाद से वहां के लोगों को कुछ राहत मिली है।
वही पंजाब में रहने वाले लोगों का कहना है कि इस बारिश से हमारा सबकुछ क्षतिग्रस्त हो गया है अब हालात ऐसे हो गये है कि हमें लोगों से मदद मांगनी पड़ रही है।