मजदूरों के घर तोड़े जाने के खिलाफ राजद सांसद का जंग-ए-एलान

उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार

नयी दिल्ली, 29 जून 2025 (एजेंसी)।

दिल्ली में मजदूरों के घर तोड़े जाने के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद सुधाकर सिंह ने जंग-ए-एलान की घोषणा की है। उन्होंने कहा है,कि बरसात के मौसम में गरीबों का आशियाना तोड़ा जाना न सिर्फ गैर कानूनी है,बल्कि घोर अमानवीय है।

राजद सांसद ने राजधानी के वजीरपुर इलाके का दौरा करने के बाद यहां जारी एक बयान में यह बातेँ कही है। इस क्रम में उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात भी की।

सांसद सिंह ने कहा है,कि वर्षों से दिल्ली की सेवा कर रहे ग़रीब और मजदूर वर्ग विशेषकर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए श्रमिकों के घरों को अचानक ध्वस्त किए जाने से केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार का गरीब विरोधी चेहरा बेनक़ाब हो गया है।

सुधाकर सिंह ने यह भी खुलासा किया कि कई घरों पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्टे ऑर्डर चिपकाने के बावजूद उन पर बुलडोज़र चलाया गया, जो सीधा-सीधा न्यायपालिका का अपमान है।

सांसद ने यह भी बताया कि जिन घरों को अभी पूरी तरह नहीं तोड़ा गया है,वहां बिजली, पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं समाप्त कर दी गई हैं। ट्रांसफॉर्मर तक उखाड़ कर ले जाए गए हैं, ताकि लोग खुद ही वहाँ से हटने को मजबूर हो जाएँ। उन्होंने इस जुल्म के खिलाफ संसद से न्यायालय तक लड़ने की घोषणा की। एल.एस.