पूजा पपनेजा।
जाने अनजाने हम मिले की कहानी मे दर्शको को राघव रीत की कहानी बहुत पसंद आ रही है क्योकि इस कहानी मे बहुत कुछ सीखने और देखने योग्य है और आपने भी इस शो मे देखा होगा कि रीत एक जुझारू पत्रकार है जो अपना हर काम ढंके की चोट पर करती है। वही राघव भी एक अच्छा बिज़नेसमैन है जो अपने बिज़नेस को बहुत अच्छे से संभालता है।
खैर हम आपसे आगे की कहानी के बारे मे बात करते है आपने अभी तक देखा है कि राघव रीत के बीच नज़दीकियाँ बढ़ रही है वही उन दोनों, की ये नज़दीकियाँ राघव की बुआ को पसंद नहीं आ रही है और वह हर चाल रही है जिससे उन दोनों को एक दूसरे से दूर कर सके।
लेकिन रीत उनके हर मनसूबों पर पानी फेर रही है वही राघव का बड़ा भाई अपनी पत्नी पर बहुत ज्यादा अत्याचार करता है जिस वजह से रीत को शक होने लगता है उसके बाद वह इसकी जानकारी राघव को देती है लेकिन राघव उसकी बात पर विश्वास नहीं करता जिसके बाद बुआ अपनी चाल मे कामयाब हो जाती है।
लेकिन उसके बाद फिर शो मे एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है रीत जब अपने ऑफिस जा रही होती है तब वह अपना फ़ोन घर मे ही भूल जाती है जब वह घर पहुँचती है तो वह देखती है कि राघव का बड़ा भाई अपनी बीबी को दरवाजा बंद करके बहुत बेहरमी से मार रहा होता है।
जिसके बाद राघव की भाभी को बहुत चोटे आती है वह बेहोश हो जाती है उसके बाद रीत मदद के लिए राघव को कॉल लगाती है लेकिन राघव फ़ोन नहीं उठा पाता क्योकि उस समय राघव बिज़नेस मीटिंग मे व्यस्त होता है जब वह बिज़नेस मीटिंग खत्म हो जाती है तब राघव रीत को कॉल करता है।
जिसमे रीत कहती है कि आपकी भाभी हॉस्पिटल मे एडमिट है जिसके बाद सभी घरवाले राघव की भाभी को मिलने हॉस्पिटल पहुंचते है तभी वहां सभी देखते है कि राघव की भाभी के हॉस्पिटल वाले कमरे के बाहर पुलिस खड़ी है जिसे देखकर सब हैरान हो जाते है।
उसके बाद वहां डॉक्टर कहती है कि उनकी हालत ज्यादा ख़राब है फिर जब दुबारा रीत कहती है कि यह सब तुम्हारे भाई ने किया है उसके बाद भी राघव रीत की बात पर विश्वास नहीं करता।
इस शो मे आपने देखा होगा कि रीत राघव को उसकी भाभी के पास कमरे मे ले जाती है। जब राघव अपनी भाभी को उस हालत मे देखता है तब उससे समझ आता है कि सच मे उसके भाई ने उसकी भाभी पर बहुत अत्याचार किया है. जिसके बाद जब राघव का भाई हॉस्पिटल मे आता है तब राघव को बहुत गुस्सा चढ़ता है फिर राघव अपने भाई का गिरबान पकड़ लेता है।
उसके बाद राघव का भाई कहता है कि मैंने अपनी पत्नी पर कोई अत्याचार नहीं किया है। उसके बाद शो मे एक बड़ा मोड़ आता है क्योकि राघव की बुआ वहाँ पुलिस को देखकर परेशान हो जाती है तभी राघव की भाभी को होश आता है वह पुलिस को अपनी सफाई देती है जिसमे वह कहती है कि मेरे पति ने ही मुझे मारा है।
जिसके बाद बुआ जी के मन मे डर बैठ जाता है कि उनका बेटा जेल न चला जाए फिर उसके बाद राघव की बुआ एक नई चाल चलती है।
जिसमे वह राघव को कहती है कि यह बात यही पर ख़त्म कर दो जिसके बाद राघव अपने भाई को सजा दिलवाने के लिए कहता है।
लेकिन अब शो मे ये देखना दिलचस्प होगा कि कहानी कौन सा नया मोड़ लेती है ?