देवा मे दिखेगी एक निडर पुलिस अधिकारी की कहानी

पूजा पपनेजा।

देवा  एक एक्शन थ्रिलर हिंदी फिल्म है जिसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है और बॉबी संजय ने इसकी पटकथा लिखी है। जी स्टूडियो रॉय कपूर फिल्म्स ने इसे प्रोडयूज़ किया है। आपको बता दें कि यह फिल्म रोशन एंड्रयूज की ही मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की एक रीमेक है।

फिल्म में संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है जबकि इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जेक्स बिजॉय ने तैयार किया है । इस फिल्म में शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, परवेल गुलाटी, कुब्रा सैत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका मे नजर आएंगे।  इस फिल्म की कहानी मे शाहिद कपूर ने पुलिस अधिकारी, और  पूजा हेगड़े ने पत्रकार के रूप मे अपनी भूमिका निभाई है।

वही अगर इस फिल्म के टीज़र की बात करे तो शाहिद कपूर को इसमें डांस करते हुए देखा गया है जिसमे डांसिंग स्टेप दिखाने के बाद फिर शाहिद अपने मिशन पर निकलते है जिसमे वह किसी केस के सिलसिले मे अपराधी को पकड़ते हुए नज़र आते है। इसके साथ ही हाथ मे बदूक पकड़े उन्हें एक्शन करते हुए भी देखा गया है जो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म की सफलता की बात करें तो इसकी काफी उम्मीद की जा सकती है, क्योंकि इसके टीजर ने सिने प्रेमियों का खूब ध्यान खींचा है, और वह इसे देखने के लिये  शुक्रवार 31 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। वैसे भी अधिकांश दर्शक शाहिद कपूर की एक्टिंग के कायल हैं।  फिल्म में शाहिद ने  देव अम्ब्रे के जीवन मे आने वाली चुनौतियों , संघर्षो और उनके पेशवर तथा व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन को अपने वास्तविक अभिनय से दर्शाने का प्रयास किया है, जो टीजर में नजर आ रहा है। उनके अभिनय और फिल्म की कहानी से लोग तभी परिचित हो पाएंगे जब सिनेमाघरों का ऱूख करेंगे।

इसलिए अब आप भी फिल्म रिलीज होने पर घर से निकलिए और  सिनेमाघरों मे जाकर इसका आनंद उठाइये।