दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक हालात को देखते हुए आज से ग्रैप-4 लागू हुआ, स्कूलों से लेकर कंस्ट्रक्शन वर्क तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई

नई दिल्ली, 18 नवंबर।

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है।  आज सुबह 7 बजे दिल्ली के द्वारका में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 500 पहुंच गया। दिल्ली के कम से कम आधे दर्जन इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 500 के करीब पाया गया है।

अशोक विहार में AQI 495, बवाना में 495, मुंडका में 495, IGI T3 दिल्ली में 494, नजफगढ़ में 495, आनंद विहार में 487, लोधी रोड में 472 और न्यूनतम चांदनी चौक में 447 AQI दर्ज किया गया। बढ़ते AQI के कारण स्थानीय लोगों में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रहीं हैं।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बदतर हालात को देखते हुए आज से ग्रैप-4 लागू कर दिया गया हैं। इस दौरान स्कूलों से लेकर कंस्ट्रक्शन वर्क तक कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली में अब ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रक ही चल सकेंगे।

​ दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड डीजल गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 डीजल गाड़ियां ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगी।​ दिल्ली-एनसीआर में स्थित कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की सलाह दी गई है, शेष कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा।