Chhattisgarh News: कांकेर में दिखा एक साथ 5 तेंदुआ

छत्तीसगढ के  कांकेर से महज 3 किलोमीटर दूर ग्राम डुमाली के पहाड़ पर पांच तेंदुआ एक साथ पत्थरों के बीच बैठे आराम फरमाते देखा गया

पांचो तेंदुए का वीडियो  वायरल हो गया। इससे गांव में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की टीम मौके पर  मुआयना कर रही है। गौरतलब है कि तेंदुए ने कई लोगों को कुछ महीने पहले बनाया अपना शिकार बनाया है। इस विडियो के वायरल होते हे वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई।.