आज से शुरू हुआ श्राद्धपक्ष में पूर्वजों के लिये दान-पुण्य और तर्पण।

आज से पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिये किये जाने वाला सोलह दिवसीय श्राद्ध पक्ष शुरू हो गया है। आगरमालवा जिले में आज से ही कई घरों में तर्पण के साथ-साथ ही धूप-ध्यान, ब्रह्म भोज, कौआ, गाय, श्वान व गरीबों को दान व पुण्य किया जा रहा है।

श्राद्ध पक्ष के दौरान पवित्र नदियों के जल में तर्पण करने से पितरों को आत्मशांति मिलती है और पितृगण परिवार को आशीर्वाद देते है जिससे घर में सुख-समृद्धि, धन-धान्य और वंश वृद्धि  होती है।