भानु पांडेय,
ज्वालापुर।
इस बारिश में हरिद्वार के ज्वालापुर में भी सड़कों का बुरा हाल है। हरिलोक से राजलोक जाने वाली सड़क की हालत जर्जर दिख रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं, जो आये दिन दुर्घटना को न्योता देते रहते हैं।
इस सड़क से होकर छोटे से बड़े वाहन गुजरते हैं, जिससे वाहन पलटने और घंसने का खतरा बना रहता है। हालांकि लगभग साल भर से यह सड़क बदहाल स्थिति में है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिये अब तक कोई प्रयास नहीं किये गये हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन जितनी जल्दी हो सके इसकी मरम्मत का कार्य पूरा करे जिससे भविष्य में होने वाली किसी भी बड़ी सड़क दुर्घटना से बचा जा सके।