नई दिल्ली, 11 सितंबर ।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ाई गई। वहीं राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में आरोपी दुर्गेश पाठक को जमानत दे दी।
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के मामले में दाखिल चार्जशीट को लेकर जारी समन पर बुधवार को सुनवाई हुई। चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट केजरीवाल के खिलाफ जारी किया था।
कोर्ट ने जब आरोपियों को दस्तावेज देने को कहा, तो सीबीआई ने जवाब दिया कि नई चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी तुरंत मुहैया करा दी जाएगी, लेकिन हार्ड कॉपी देने में तीन से चार दिन का वक्त लगेगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं अन्य आरोपियों को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।