प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीनगर की तिरंगा यात्रा को प्रेरणादायक बताया

श्रीनगर, 12 अगस्त।

 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को श्रीनगर में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सहित हजारों लोग शामिल हुए।

श्रीनगर में आयोजित इस तिरंगा यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। पीएम ने लिखा, “तिरंगा यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के लोगों की यह भावना हर किसी को प्रेरित करने वाली है।“

वहीं, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “आज सुबह श्रीनगर में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विजयी विश्व ध्वज, झंडा ऊँचा रहे हमारा। हमारा प्यारा और विजयी तिरंगा दुनिया में ऊंचा लहराए।“