चंबा, हिमाचल प्रदेश।
चंबा में 28 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की तैयारियों को लेकर इन दिनों अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले का शुभारम्भ राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे जबकि समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू मुख्य रहेंगे।
मेले की तैयारियों की कड़ी में चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान सहित साथ लगते चौगान में पंडाल लगाने का कार्य प्रगति पर है, जबकि सांस्कृतिक संध्या के लिए कला मंच को भी सजाया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जिसमे स्थानीय कलाकारों सहित चंबा से बाहर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं।
आठ दिनों तक चलने वाले इस मेले का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक संध्याएं रहती हैं जबकि इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से व्यापारी यहां व्यापार करने पहुंचते हैं।