क्या आपने कभी मेंढक और मेंढकी की शादी देखी है? नहीं, तो आप इस घटना से शादी की वजह जान सकते हैं। दंतेवाड़ा में बारिश के लिये मेंढक और मेंढकी की शादी कराई गई, जिसमें बाराती झूमकर नाचे।
इसे अंधविश्वास कहे या कुछ और मगर दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकास खंड क्षेत्र स्थित समलूर पंचायत के सियानार गांव में आदिवासी समाज के किसानों ने अच्छी बारिश होने की कामना को लेकर मेंढक और मेढकी की विधि-विधान से शादी करायी।
इसके लिए बारात निकाली गई और खूब नाच गाना भी हुआ। इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।