BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को ‘नमो 1’ जर्सी भेंट की

BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ये मुलाकात उनके आधिकारिक आवास पर हुई। मुलाकात के दौरान जय शाह और रोजर बिन्नी ने पीएम मोदी को ‘नमो 1’ जर्सी भेंट की।

इससे पहले आज सुबह टी-20 विश्वकप जीतकर भारत लौटी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें जीत की बधाई दी।

पीएम मोदी ने अपने आवास में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर बातचीत की। पीएम मोदी से मिलने के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई के लिए निकल चुके हैं।

मुंबई में टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया जाएगा। मुंबई में आज शाम टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड भी होगी।