UP News: जौनपुर के स्कूल में तिलक लगाकर किया गया बच्चों का स्वागत

जौनपुर, यूपी।

यूपी के शहर जौनपुर में  बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने छात्रों के माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया। विद्यालय को गुम्बरे व रंगोली से सजाकर छात्र एवं छात्राओं को खीर और हलुए से मुंह मीठा कराया गया।

बेसिक स्कूलों में पहले 2 दिन समर कैंप लगाए जाने का आदेश दिया था, जिसके क्रम में 28 और 29 जून को विद्यालय स्तर पर ही 2 घंटे का कैंप लगाकर छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।

इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छात्रों को फूल व चंदन से तिलक लगाकर आज विद्यालय में स्वागत किया गया। सभी अध्यापक और प्रधानाध्यापक को विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने को प्रेरित किया जाये ,जिससे विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा नामांकन हो जाए।