मीमांसा डेस्क,
दिल्ली।
दिल्ली में आज सुबह हुई बारिश से चारो तरफ जलभराव हुआ है। बारिश और जलभराव के चलते दिल्ली के पॉश से लेकर आम सड़कें घंटों जाम से परेशान रहे। हालत कुछ ऐसी रही कि सुबह ऑफिस के लिये घर से निकले लोग काफी देर से पहुंचे।
झमाझम बारिश ने जहां दिल्ली का पारा कम करके लोगों को राहत दी है, तो वहीं दिल्ली में जलनिकासी की बदतर व्यवस्था ने अभी से ही लोगों को डराना शुरू कर दिया है। सभी जगह लोग अपनी अपनी समस्या जनप्रतिनिधिओं को बता रहें हैं।
सांसद बाँसुरी स्वराज ने गोल्फ लींक्स में निरिक्षण कर एनडीएमसी अधिकारियों को पानी निकासी का आदेश दिया।