रांची में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रांची: रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में आज मतदाता जागरूकता समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन राँची के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया था। जिसमे एनएसएस द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता समापन समारोह, सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह में युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया।