विश्व स्वास्थ्य दिवस पर धर्मशिला नारायणा अस्पताल, दिल्ली ने किया वॉकथॉन का आयोजन

मीमांसा डेस्क

दिल्ली।

7 अप्रैल,विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये धर्मशिला नारायणा अस्पताल, दिल्ली ने एक वॉकथॉन का आयोजन किया। अनुचित खानपान, अव्यवस्थित जीवन शैली, व्यायाम की कमी, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए  7 अप्रैल, 2024 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर इस कार्यक्रम का आयोजन धर्मशिला नारायणा अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर के लगभग 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में डॉ बीएस मूर्ति, डायरेक्टर एंड सीनियर कंसल्टेंट, ऑर्थोपेडिक्स एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली ने बताया कि, स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए आपको नियमित व्यायाम या फिर वॉकिंग करना बहुत ही आवश्यक है। आज के समय में गंभीर स्थिति ये है कि युवा वर्ग के लोगों में गंभीर बीमारियां तेजी से बढ़ रही है जिसका मुख्य कारण है जागरुकता की कमी, शराब सिगरेट का बढ़ता सेवन, बीमारियों के प्रति लापरवाही और सही समय से जांच ना करना। जिसके गंभीर दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इसलिए आप सक्रिय स्वास्थ्य प्रबंधन के महत्व को समाँ और इस कार्यक्रम के माध्यम से धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नया संदेश दिया, यहां पर लोगों को विशेषज्ञों ने उचित परामर्श में दिए।

डॉ. वी.ए. सेंथिल कुमार, हेड एंड सीनियर कंसलटेंट आर्थोपेडिक्स एवं स्पाइन सर्जरी, धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली ने कहा, “एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए कुछ छोटे-छोटे बदलाव लाना बहुत जरूरी है। नियमित व्यायाम, पौष्टिक आहार और तनाव प्रबंधन से हम स्वस्थ रह सकते हैं।”

इस अवसर पर अस्पताल ने अपनी नई मेडिकल डॉक्यू-ड्रामा सीरीज ‘इनसाइडर” की कहानियों से भी लोगों को प्रेरित किया। यह अपने आप में पहली ऐसी सीरीज है, जो हेल्थ इमरजेंसी की स्थितियों के बारे में जानकारी प्रदान करती है, साथ ही उन मरीजों की सच्ची कहानियों को भी साझा करती है, जिन्होंने अविश्वसनीय चुनौतियों का सामना किया। यह सीरीज आपाल स्थिति में उन नाजुक क्षणों और गोल्डन आवर के महत्व पर प्रकाश डालती है एवं इन अनुभवों का मरीजों और उनके परिवारों पर कितना गहरा प्रभाव पड़ा है, उसे भी दर्शाती है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के इस अवसर को अस्पताल द्वारा बड़े अच्छे प्रकार से मनाया गया एक तरफ डॉक्टर्स द्वारा एक स्वस्थ जीवनशैली जीने के लिए लोगो को प्रोत्साहित किया गया दूसरी तरफ आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार सही समय पर जान बचाई जा सकती है जैसे अहम् जानकारियों पर रौशनी डाली गयी।

धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली के सीओओ, नवीन शर्मा ने बताया कि आजकल अधिकतर होने वाली बीमारियों में शुगर, हाई बीपी, हार्ट अटैक व किडनी से संबंधित बीमारियां हैं, इसके लिए आपको समय पर जांच करना अत्यंत आवश्यक है। डॉक्टर से परामर्श के बाद आपको इस प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिए सावधानी बरतने हेतु बताई गई बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। नवीन शर्मा ने बताया कि हम जनता के अटूट विश्वास के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त करना चाहते है, जिसने धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली को 4.9 की प्रभावशाली गूगल रेटिंग के साथ शीर्ष रेटेड मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में से एक बनने के लिए प्रेरित किया है। धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली हमेशा से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए अग्रसर रहता है और इस आयोजन के माध्यम से हमने लोगों को कई अहम जानकारियां भी दी।

धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली में स्थित है और नारायणा हेल्ध ग्रुप का 200 बेड्स एवं विश्वस्तरीय इंफास्ट्रक्चर के साथ एक अत्याधुनिक मल्टी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल है। पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से यह हॉस्पिटल कैंसर के उपचार के लिए दुनियाभर के प्रमुख केंद्रों में से एक रहा है। यह हॉस्पिटल कैंसर की सम्पूर्ण देखभाल करने वाला भारत का पहला कैंसर अस्पताल है, जिसे एनएबीएच (अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित प्रत्यायन बोर्ड) से मान्यता दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *