उमेन्द्र दाधीच
वरिष्ठ पत्रकार।
जयपुर,20 जनवरी 2024 (एजेंसी)।राजस्थान की राजधानी जयपुर के गलता पीठाधीश्वर अवधेश महाराज ने कहा है कि भगवान राम भारत की आत्मा हैं और जिस दिन हम अपने घट में विराजे राम को पहचान जाएंगे उस दिन पृथ्वी पर फिर से सतयुग का आगमन हो जाएगा। श्री महाराज यहाँ मानसरोवर स्थित पोद्दार कालेज के सभागार में महर्षि दधीचि सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित “आ गए मेरे श्रीराम”कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने कहा, भगवान राम का अयोध्या में भव्य मंदिर बनना सभी देश वासियों के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर सरस निकुंज धाम के प्रवीण जी ने कहा की 500 वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मन्दिर बनने से सभी देशवासी प्रसन्न है अयोध्या भगवान राम की जन्म भूमि होने के कारण देश का गौरव है। आयोजन के मुख्य वक्ता डा. आचार्य राजेश्वर ने कहा कि राम को आप किसी भी रुप में देख सकते हैं। वह एक अच्छे शिष्य, श्रेष्ठ पुत्र, आदर्श पति, कुशल प्रशासक, सर्व श्रेष्ठ भ्राता होने के साथ ही आम भक्तो के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और उद्योगपति राजू मंगोड़ी वाला द्वारा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का स्वागत किया गया। वहीं, जीएसटी जॉइंट कमिश्नर लेखा दाधीच ने भगवान राम पर कविता पाठ किया।