मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली।
कला, उद्यमिता, शिक्षा, नवाचार, कानून, सामाज सेवा, मीडिया जैसे जीवन के अलग अलग पहलुओं पर चमकती महिलाओं और उनकी उपलब्धियों को मान्यता तथा सम्मान देने के लिये हाल ही में इबीएस इंडिया द्वारा स्वावलंबिका सम्मान पुरस्कार 2023 आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हेम कुमार पांडे (सेवानिवृत्त) आईएएस, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल एवं साक्षी एनजीओ की अध्यक्ष डॉ. मृदुला आनंद टंडन भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
कार्यक्रम में हेम कुमार पांडे ने समाज में महिलाओं की भूमिका को पहचानने की बात कही। उन्होंने कहा कि, “हमारे इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं और उनके योगदान की प्रशंसा करना तो दूर अक्सर उनकी मेहनत को नजरंदाज कर दिया जाता है। यह हमारे समाज के लिए बड़ा घाटे का सौदा है। इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित किये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं के संघर्षों और कामयाबी को जागृत करते हैं, जो आगे ढेरों युवा बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करते हैं, और उन्हें अपने सपनों की उड़ान भरने का हौसला भी देते हैं।”
वहीं,स्वाति मालीवाल ने भी महिलाओं की उपलब्धियां पहचानने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि,“आज खबरें महिलाओं के खिलाफ हो रहे घृणित अपराधों से भरी हुई हैं। इस सब का कारण है कि आज भी हमारे समाज में महिलाओं और उनके काम को वह सम्मान नहीं मिलता जो मिलना चाहिए। इसीलिए यह और भी आवश्यक है की हम ऐसी विजयी महिलाओं के बारे में बात करें, उन्हें सम्मानित करें जो निरंतर समाज को नई दिशा देने का काम कर रही हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में सेंट स्टीफंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग और सेंटर फॉर जेंडर, कल्चर एंड सोशल प्रोसेसेस के निदेशक डॉ. करेन गेब्रियल, लिट्रेसी इंडिया, हिबू तमांग की संस्थापक और मैनेजिंग ट्रस्टी कैप्टन इंद्राणी सिंह, अतिरिक्त सीपी, दिल्ली पुलिस, और कृषि पोस्ट के सलाहकार संपादक बीके झा शामिल थे।
इस वर्ष के पुरस्कार के लिए जूरी पैनल में मारिया फर्नांडा – प्रोकॉस्मेटिकोस की कार्यकारी निदेशक, डॉ. जितेंद्र नागपाल – मनोरोग विभाग के प्रमुख, मूलचंद – पेट्रीसिया सेरा मदारीगा, सलाहकार, डीएसए कोलम्बिया में पूर्व कार्यकारी निदेशक और डब्ल्यूएफडीएसए में सलाहकार परिषद – कुलप्रीत फ्रेडी वेसुना, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, इम्पैक्ट पब्लिक रिलेशंस प्राइवेट लिमिटेड और दीपाली नरूला मार्केटिंग, इवेंट्स और नाइटलाइफ हॉस्पिटैलिटी की सलाहकार और रणनीतिकार हैं।
4 मार्च 2023 को नई दिल्ली स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को ऐसा मंच दिया जाना था, जहां वह अपने संघर्षों से लेकर कामयाबी तक को दुनिया से साझा कर सकें और एक दूसरे की उपलब्धियों का जश्न मना सकें।
इस बारे में इबीएस इंडिया के संस्थापक और स्वावलंबिका सम्मान पुरस्कार के संयोजक, चावी हेमंथ ने कहा कि, “मैं बेहद खुश हूं की ये कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ इन पुरस्कारों का उद्देश्य है की पूरे देश में महिलाओं के योगदान को पहचाना जाए और उनके परिश्रम तथा आत्म निर्भरता को सम्मानित किया जाए। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है की हम अपने इस उद्देश्य को पूरा करने में सफल हो पाए।”