शोले में जेलर की भूमिका के लिए प्रसिद्ध है असरानी

चिन्मय दत्ता।
आधे इधर जाओ आधे उधर जाओ और बाकी हमारे साथ आओ…आपको याद आया यह संवाद। यह संवाद असरानी का है जो 1975 की फिल्म शोले से लिया है हमने…जानते हैं क्यों?…आज प्रसिद्ध हास्य अभिनेता सह निर्माता गोवर्धन असरानी नववर्ष 2023 के साथ अपना 83वां जन्म दिवस मना रहे हैं।
इनका जन्म 1 जनवरी 1941 को हुआ। इन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल में अपने प्रारंभिक शिक्षा अध्ययन करने के बाद राजस्थान महाविद्यालय से स्नातक किया और पुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में अध्ययन किया, जिसके बाद इन्होंने 1967 की फिल्म ‘हरे कांच की चूड़ियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
1973 में फिल्म ‘अनहोनी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का शमा-सुषमा पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद 1973 में आई फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ में सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता के लिए एवं 1974 में फिल्म फेयर अवार्ड से विभूषित हुए।

1975 के फिल्म ‘शोले’ में जेलर के भूमिका के लिए प्रसिद्ध असरानी  सदैव याद किए जाएंगे कि…हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं।
इसके अलावा 1977 में असरानी ने फिल्म ‘आलाप’ में गाने गाए जो इन्हीं पर फिल्माया गया था, फिर 1978 की फिल्म ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ में प्रसिद्ध पार्श्वगायक किशोर कुमार के साथ भी इन्होंने गाना गाया। इन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के दौरान अपने समय के अधिकांश दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है।
असरानी के जन्म दिवस पर पाठक मंच के कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 758वीं कड़ी में मंच की सचिव शिवानी दत्ता की अध्यक्षता में यह जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *