स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

चिन्मय दत्ता, पूर्वी सिंहभूम।

समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जाए इसकी पहल के रूप में 18 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम जिला में गोलमुरी सह जुगसलाई एवं पटमदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य मेला में कुल 586 लोग शामिल हुए जिन्हें एनसीडी, ईएनटी, डेंटल, स्कीन एवं लेप्रोसी, टीबी, मलेरिया एवं फाइलेरिया आदि का जांच एवं दवा उपलब्ध कराया गया। साथ ही 80 लोगों को कोविड वैक्सीन एवं 50 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े 20 से ज्यादा स्टॉल तथा समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा आदि के विभागीय स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिया गया। मौके पर आम जनता से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु भी आवेदन लिए गए।

इस मौके पर जिला उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिए जाने वाले पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा मानसिक रोग, सामान्य रोग, शिशु रोग, दंत रोग समेत दिव्यांगों के बनाए जा रहे आधार कार्ड सेंटर, टीकाकरण केंद्र, महिला वार्ड आदि का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रसव के बाद जच्चा – बच्चा को मिलने वाली सहायता राशि भी लाभुकों के बीच वितरित किए ।

जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि लोगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर जागरूकता आए इस उद्देश्य से प्रखंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। आवागमन की सुविधा तथा मेला के आयोजन के उद्देश्य की पूर्ति को देखते हुए सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए ममता वाहन की व्यवस्था की गई । उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सके इस दिशा में एक पहल है । सरकार द्वारा जितनी भी स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ सीधे लोगों को मिले इसकी पूरी कोशिश की जा रही है ।

उन्होने आश्वस्त किया कि जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाएगी ताकि जितनी भी गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए अस्पताल में आती हैं उन्हें दूसरे अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए निर्भर नहीं रहना पड़े ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *