जमाई नंबर 1 की कहानी में सायली चलेगी नई चाल।

 

पूजा पपनेजा

जमाई नंबर 1 की कहानी में दर्शको को अब बहुत मजा आने वाला है क्योकि शो की कहानी अब और भी दिलचस्प होने वाली है। इस शो में रिद्धि हर कोशिश कर रही है कि नील की रिहाई हो जाए ।

लेकिन वही शो में सायली रिद्धि की हर कोशिश को नाकाम कर रही है। वही नील की सास भी सायली के साथ मिलकर नील के खिलाफ चाल चल रही है,क्योंकि वह चाहती है ,कि नील रिद्धि की जिंदगी से बाहर चला जाए।

अब अभी आपसे अगर शो के एपिसोड की बात करे तो सायली ने नील के ऊपर रेप का मामला दर्ज कराया है, जिसकी वजह से नील जेल में था।

लेकिन रिद्धि के पूरे परिवार ने मिलकर नील को जेल से भगा दिया है। जिसके बाद सायली को यह खबर रिद्धि की माँ से मिलती है , कि नील जेल से भाग गया है। फिर शो में सायली नील को  ढूंढना  शुरू कर देती है।

इस शो के अगले एपिसोड़ में देखना दिलचस्प होगा कि क्या नील अपनी सच्चाई साबित कर पायेगा / या सायली और रिद्धि की माँ अपने मनसूबों पर कामयाब हो जायेगी / या फिर नील जेल चला जायेगा ?