पूजा पपनेजा।
सभी सिनेमाघरों में पुणे हाईवे फिल्म 16 मई को रिलीज़ होने वाली है । जिसका निर्देशन बग्स भार्गव कृष्णा और राहुल डाकुन्हा ने किया है। इस फिल्म में अमित साध, जिम सर्भ,मंजरी फडनिस, केतकी नारायण और अनुवब पाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
पुणे हाईवे’ की कहानी
पुणे हाईवे’ की कहानी तीन बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका एक सामान्य सा वीकेंड ट्रिप तब भयावह हो जाता है, जब उन्हें एक लाश मिलती है।
यह घटना उनकी जिंदगी को उथल-पुथल कर देती है और उन्हें एक मर्डर मिस्ट्री के भंवर में खींच लेती है।
इस फिल्म के ट्रेलर के बारे में चर्चा करे तो इसका ट्रेलर भी दर्शको को काफी पसंद आ रहा है, क्योकि इस फिल्म के ट्रेलर में तीन दोस्तों ने अपने डर से भी लड़ने की कोशिश की है ।
वही इस फिल्म के द्वारा यह समझाने की कोशिश भी गई है कि कभी बुरी परिस्थिति में अपने दोस्तों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए।