हमारे बारे में

जीवन में चाहे कितना ही अंधेरा हो, दूर से आती हल्की सी रोशनी रास्ता दिखाने के लिये काफी होती है। बस हमें उसे तलाश करने की जरूरत होती है। इसी का नाम है विकल्प। विकल्प जो हमेशा सकारात्मक पक्ष को हमारे सामने लेकर आता है। समाज के हर क्षेत्र में विकल्प पर विचार ही विकल्प मीमांसा का मुख्य उद्येश्य है। सामयिक खबरों से लेकर जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को समेटकर इस वेबसाइट पर लाने की हमारी इस कोशिश में एक सार्थक कदम आपका भी होगा, यही उम्मीद है।

धन्यवाद
विकल्प मीमांसा टीम